भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान होने से पहले ही टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया जो सभी के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट में नंबर-4 की पोजीशन रहने वाली है, जिसमें लंबे समय तक विराट कोहली ने इस जिम्मेदारी को संभाला है। इसी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया है कि नंबर-4 की पोजीशन के लिए उपयुक्त खिलाड़ी को खोजने में अभी समय लगेगा।
कम से कम 2 से तीन सीरीज का लगेगा समय
चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के बाद नंबर-4 की पोजीशन को लेकर दिए ईएसपीएन क्रिकइंफो को अपने बयान में कहा कि हमें यह समझने के लिए दो-तीन सीरीज की जरूरत होगी कि नंबर 4 पर कौन सबसे ज्यादा उपयुक्त है, क्योंकि यह एक अहम पोजीशन है। आपके सबसे अच्छे बल्लेबाज को नंबर-4 पर होना चाहिए और इस समय यह अभी भी एक ऐसी जगह है, जहां टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना होगा कि सबसे उपयुक्त खिलाड़ी कौन है। कई खिलाड़ी अभी टीम में अपनी जगह बना रहे हैं जिसमें आप अभी किसी की भी जगह पक्की नहीं मान सकते है। यह एक प्रोसेस है, जिसमें कम से कम 2 से तीन सीरीज का समय लगना तय है।
विराट कोहली का नंबर-4 की पोजीशन पर रहा शानदार रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली को नंबर-4 की पोजीशन पर खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने करियर के 123 टेस्ट मैचों में से 99 मुकाबलों में नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है, जिसमें कोहली ने 160 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.09 के औसत से 7564 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से 26 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। कोहली के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन भी इसी पोजीशन पर आया है।